उत्तरप्रदेश

राजस्व परिषद अध्यक्ष व आयुक्त/ सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राजस्व वादों का किया समीक्षा

गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र)। राजस्व परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार और राजस्व परिषद आयुक्त सचिव मनीषा त्रिभाटिया ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में मौजूद सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त प्रशासन कुंवर बहादुर सिंह उपहार आयुक्त न्यायिक हरिओम एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी एसडीम कैंपियरगंज रोहित मौर्य एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एसडीएम गोला राजू एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह एसडीएम बांसगांव केसरी नंदन तिवारी एसडीम सहजनवा दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों से कहा की रियल टाइम खतौनी के अवशेष कार्यों उपलब्ध खतौनियों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन राजस्व ग्राम खतौनियों में दर्ज खातेदारों / सहखातेदारों के गाटों में खतौनी 3 का पुनरीक्षण एवं अंश निर्धारण की स्थिति
आनलाइन भूमि बंधक ई-परवाना के लम्बित प्रकरणों निर्विवाद वरासत के लम्बित प्रकरणों धारा 34 के वादों ई- खसरा पड़ताल (डिजिटल काप सर्वे) मण्डलीय एवं जनपदीय राजस्व न्यायालयों में योजित/लंबित वादों के निस्तारण का समीक्षा निर्देश दिया कि सभी वादों का समय वध तरीके से निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को व ग्राम वासियों को न्याय संगत न्याय मिल सके यह सभी अधिकारियों का दायित्व है कि अपने-अपने तहसील के अंतर्गत सभी वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button