गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)i पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ यांत्रिक कारखाना के मंडल उपाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति होने पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोटरसाइकिल जुलूस के साथ सतीश चंद्र श्रीवास्तव को केंद्रीय कार्यालय पर लाया गया, जहां पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनोद राय ने अपने समस्त पदाधिकारीयों के साथ सतीश चंद्र श्रीवास्तव जी को माला पहनाकर भव्य स्वागत और सम्मान समारोह किया।महामंत्री विनोद राय ने कहा कि सतीश चंद्र श्रीवास्तव नौकरी से सेवानिवृत हो रहे हैं, न कि संगठन से। संगठन को सतीश चंद्र श्रीवास्तव हमेशा सहयोग देते रहेंगे। उन्होंने सतीश चंद्र श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य की कामना की।सभा का संचालन दीपक चौधरी वरिष्ठ पदाधिकारी ने किया। इस अवसर पर मुख्यालय मंडल अध्यक्ष संजीव धर, मुख्यालय मंडल मंत्री फिरोज़ उल हक, दीपक चौधरी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, कुलदीप मणि त्रिपाठी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे i