व्यापार

रिलायंस जियो नेटवर्क औसत 4जी डाउनलोड रफ्तार में पहुंचा पहले नंबर पर

नयी दिल्ली , भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकारण (ट्राई) की ताजा रिपोर्ट के अुनसार रिलायंस जियो सितंबर में 4जी नेटवर्क पर औसतन 19.1 एमबीपीएस डाउनलोड रफ्तार के साथ सबसे ऊपर रहा।
ट्राई द्वारा जारी सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक जियो के 4जी नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 19.1 एमबीपीएस मापी गई जो अगस्त में 17.4 एमबीपीएस थी।
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार वीआई (वोडाफोन-आइडिया) की 4जी डाउलनोड रफ्तार सितंबर में गिर कर 12.7 एमबीपीएस रह गयी, वीआई की 4जी रफ्तार फरवरी-2022 में 18.4 एमबीपीएस थी।
सितंबर में एयरटेल की डाउनलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 14एमबीपीएस दर्ज की गई और वह तीसरे नंबर से खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
आलोच्य माह में जियो की औसत 4जी अपलोड रफ्तार 6.4 एमबीपीएस तो वीआई की रफ्तार 5.9 एमबीपीएस रही। एयरटेल और बीएसएनएल औसत 4जी अपलोड रफ्तार में एक दूसरे के बराबर 3.4 एमबीपीएस रही।
हाल में प्राइवेट फर्म ओकला ने राजधानी सहित चार शहरों की औसत 5जी स्पीड के आंकड़े जारी किए थे। जिसमें रिलायंस जियो 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड में 600 एमबीपीएस के साथ अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी एयरटेल से ऊपर थी।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button