नयी दिल्ली 27 मई (वार्ता)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में भागीदारी करने के लिए योग संगम पोर्टल पर 10 हजार से अधिक संगठनों ने पंजीकरण कराया है।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि मन की बात की 122वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉर्पोरेट संस्कृति में योग के बढ़ते एकीकरण की सराहना की और इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य के प्रति निजी क्षेत्र की प्रतिबद्धता का एक शक्तिशाली संकेत बताया। इस आह्वान के बाद 10 हजार से अधिक संगठनों ने योग संगम के लिए पंजीकरण कराया है। योग संगम का समापन 21 जून, 2025 को होगा।
मंत्रालय ने कहा है कि योग संगम में भाग लेने के लिए संगठनों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना चाहिए और 21 जून को योग सत्र आयोजित करना चाहिए। सत्र में भाग लेने वाले संस्थानों और व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।