Thursday, June 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रियलमी ने शुक्रवार को लांच करेगा जीटी 7 सीरीज़

लखनऊ 29 मई (वार्ता) स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी रियलमी शुक्रवार को को देश भर में जीटी 7 सीरीज के फोन 28 हजार 999 रुपये में लांच करेगा।
कंपनी का दावा है कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400-मैक्स चिपसेट, 7,000 एमएएच की बैटरी और आईस सेंस ग्रेफीन बैक के साथ रियलमी जीटी 7टी 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी वैरिएंट्स में 28 हजार 999 रुपये के शुरुआती मूल्य में मिलेगा। इसकी पहली सेल 30 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
इसके अलावा रियलमी जीटी 7 में 7000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी, 120 वॉट का अल्ट्रा चार्ज और देश का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400ई चिपसेट है। यह 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 15जीबी+512जीबी वैरिएंट्स में 34 हजार 999 रुपये के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध है।
रियलमी जीटी7 ड्रीम एडिशन एस्टन मार्टिन फॉर्मूला वन टीम के साथ मिलकर बनाया गया है। इसमें प्रीमियम एस्टन मार्टिन रेसिंग ग्रीन फिनिश, एयरोडायनामिक फ्लो लाईन्स डिज़ाईन और उभरा हुआ सिल्वर विंग्स प्रतीक है। यह 16जीबी+512जीबी वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जो 13 जून से शुरू होने वाली फर्स्ट सेल में 49 हजार 999 रुपये में मिलेगा।
रियलमी बड्स एयर 7 प्रो में एआई लाईव ट्रांसलेटर पेश किया गया है। यह उद्योग में पहला एविएशन एलुमीनियम डिज़ाईन है, जो 48 घंटे तक की बैटरी लाईफ प्रदान करता है। यह ग्लोरी बेज़, फियरी रेड, रेसिंग ग्रीन और मैटलिक ग्रे कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा, तथा इसका मूल्य 4,999 रुपये होगा। इसकी पहली सेल 30 मई को शुरू होगी।

Universal Reporter

Popular Articles