गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग विभाग के कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कुमार तिवारी को नया कार्य अधीक्षक नामित किया गया है. ध्यातव्य है कि इस पद पर अबतक अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो.संदीप कुमार कार्यरत रहे हैं ।
इस नई तैनाती के साथ पर्यवेक्षण हेतु नए बदलाव भी किए गए हैं. अब नव नियुक्त कार्य अधीक्षक के सहयोग हेतु दो अतिरिक्त कार्य अधीक्षक भी होंगे. इसके अंतर्गत श्री गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ के उप निदेशक डॉ. कुशलनाथ मिश्र तथा संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी को अतिरिक्त कार्य अधीक्षक नामित किया गया है ।