Thursday, June 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उद्यमियों की समस्याओं का हो त्वरित निराकरण:डीएम

देवरिया (सू0वि0) 23 मई। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु व कानून-सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने नये औद्योगिक आस्थान की स्थापना हेतु 10 एकड़ या उससे अधिक भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए। राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में नियमित सफाई, नालियों की मरम्मत, इंटरलॉकिंग, मुख्य गेट निर्माण और पार्क के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस कार्य हेतु 252.82 लाख रुपये का ऑगणन तैयार कर निदेशक उद्योग को भेजा गया है। मूल नक्शे के अपग्रेड, पथरदेवा व भाटपाररानी में औद्योगिक आस्थानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
राजकीय औद्योगिक आस्थान सलेमपुर में अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने, विद्युत पोल बढ़ाने तथा अतिक्रमण हटाने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में फायर स्टेशन हेतु भूखंड आरक्षित किया गया है। साथ ही सड़क, नाली और जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा ने बताया कि 34.85 लाख रुपये की स्वीकृत परियोजना के अंतर्गत सफाई, मरम्मत एवं झाड़ी कटाई जैसे कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे।
बैठक में पीएमईजीपी, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, सीएम युवा जैसी वित्तपोषण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। यह बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर वर्तमान में कोई लंबित प्रकरण नहीं है तथा निवेश मित्र पोर्टल के मामले में जनपद प्रदेश में पांचवे स्थान पर है। पूर्व विधायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल, शक्ति गुप्ता एवं जेपी जायसवाल ने उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, ईओ संजय तिवारी, एलडीएम आरएस प्रेम सहित विभिन्न अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद थे।

Universal Reporter

Popular Articles