कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर शिक्षक की भूमिका में दिखाई दी राष्ट्रपति मुर्मु
नयी दिल्ली 25 जुलाई (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यकाल के बृहस्पतिवार को दो वर्ष पूरे हो गये और इस अवसर को उन्होंने स्कूली बच्चों को पढाकर शिक्षक के रूप में मनाया।
श्रीमती मुर्मु ने राष्ट्रपति संपदा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 9 के छात्रों के साथ शिक्षक के रूप में अपनी पुरानी भूमिका की याद ताजा की। छात्राें के साथ संक्षिप्त लेकिन जीवंत बातचीत में उन्होंने प्रकृति संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर पाठ पढ़ाया। अपने छात्र जीवन की यादों का उल्लेख करते हुए उन्होंने पौधों और जानवरों की देखभाल के अपने अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों ने उनकी बातों का उत्साहपूर्वक जवाब दिया और कई सुझाव भी दिये।
उन्होंने राष्ट्रपति संपदा में कई अन्य महत्वपूर्ण पहलों में भी भाग लिया। इनमें पुनर्विकसित शिव मंदिर का उद्घाटन और प्रणब मुखर्जी सार्वजनिक पुस्तकालय का दौरा किया जहां उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की और राष्ट्रपति भवन पुस्तकालय की पुरानी और दुर्लभ पुस्तकों के डिजिटल संस्करण देखे।
राष्ट्रपति ने कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी की उपस्थिति में कौशल भारत केंद्र तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट पवेलियन और सिंथेटिक और ग्रास टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया।
उन्होंने राष्ट्रपति भवन में ई-उपहार, आरबी ऐप, ई-बुक का शुभारंभ भी किया। विभिन्न डिजिटल पहलों के शुभारंभ के अवसर पर अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में किए गए डिजिटलीकरण कार्य की सराहना की और कहा कि इससे सुविधा, गति, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि हमें हमेशा समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचित और पिछड़े वर्गों के विकास में योगदान देने का प्रयास करना चाहिए। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि पिछले दो वर्षों में कई ऐसे फैसले लिए गए हैं जिससे राष्ट्रपति भवन के साथ आम लोगों का जुड़ाव बढ़ा है।
राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति संपदा में पढ़ने की संस्कृति और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों की भी सराहना की।