Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कस्बों में भी घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएं देने की तैयारी, पीपीगंज एपीएचसी पर लगने लगा एआरवी इंजेक्शन

गोरखपुर। महानगर और गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिये स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ीकरण के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अन्य नगरीय निकायों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को तत्पर है। इसी कड़ी में बडहलगंज कस्बे में तीन और पीपीगंज कस्बे में दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की तैयारी हो रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग किराये के उत्कृष्ट भवन खोज रहा है। उधर, पीपीगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की मांग को देखते हुए एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) की सेवा शुरू कर दी गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने दी।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि कैम्पियरगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार वर्मा की देखरेख में पीपीगंज एपीएचसी पर एआरवी की सेवा, मांग के पंद्रह दिनों के भीतर शुरू की गई है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। साथ ही इस एपीएचसी पर एलौपेथिक विधा की महिला चिकित्सक को भी तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिले के सभी कस्बों और नगरीय क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सुविधा की आवश्यकता महसूस की जा रही है। फिलहाल बड़हलगंज और पीपीगंज से इस सुविधा की शुरूआत होने जा रही है। किराये का भवन मिलने के बाद निर्धारित प्रक्रिया के जरिये आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे।

डॉ झा ने बताया कि कस्बों में खुलने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर एक चिकित्सक, एक स्टॉफ नर्स, एक एएनएम और दो मल्टी टॉस्किंग वर्कर (एमटीएस) की तैनाती होगी। केंद्र पर सभी बीमारियों की प्राथमिक जांच और इलाज की सुविधा होगी। विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा दिलवाने के लिए मरीज को टेलीकंसल्टेशन का लाभ दिया जाएगा। इन कस्बों के आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को आवश्यकतानुसार इन केंद्रों के चिकित्सकों से भी टेलीकंसल्टेशन दिला सकेंगे। इन सभी केंद्रों पर गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, योगा सत्र, सभी आवश्यक दवाएं और जांच किट भी उपलब्ध रहेंगे, जिससे मरीजों को बेवजह दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा।

पौधारोपण किया गया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चारु चंद्र दास राजकीय टीवी चिकित्सालय गोरखपुर परिसर में सीएमओ डॉ राजेश झा कि मौजूदगी में बृहस्पतिवार को पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अश्वनी चौरसिया, डॉ राजेश कुमार और डॉक्टर एनके द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Universal Reporter

Popular Articles