Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर भ्रांति फैलाने वालों को बख्शेंगे नहीं: प्रशांत कुमार

महाकुंभ नगर 21 फरवरी (वार्ता) सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर भ्रांति फैलाने और महिलाओं के स्नान की तस्वीर साझा करने वाले अराजक तत्वों से उत्तर प्रदेश सख्ती से निपटेगी।

राज्य के पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा “ सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास में लगे तत्वों पर हमारी कड़ी नजर है। हम लगातार इस पर नजर रख रहे हैं और हमने एफआईआर भी दर्ज की हैं।” उन्होंने ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक पचास से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं।

प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ नगर पहुंचकर महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों को परखा। दोनो उच्चाधिकारियों ने नाव से संगम घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होने कहा “ हम बेहतर यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन अंतिम स्नान के साथ ही सप्ताहांत यानी शनिवार रविवार के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।”

गौरतलब है कि पवित्र मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम तट पर आयोजित विश्व के सबसे बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ में अबतक करीब 59 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगा ली है। 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ महाकुम्भ अब अपने अंतिम चरण में है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर आखिरी महत्वपूर्ण स्नान का आयोजन होना है, जिसे लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने कमर कस ली है।

महाकुम्भ में प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। इनमें सनातन धर्म की विभिन्न शाखाओं, मत-सम्प्रदाय से जुड़े साधु-संतों सहित देश के हर कोने से आस्थावान सनातनी संगम में स्नान की कामना लेकर प्रयागराज पहुंचे। इसके अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, भूटान नरेश, विदेशी राजनयिकों, देश के दिग्गज उद्योगपतियों समेत फिल्मी दुनिया के नामचीन सितारों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।

Universal Reporter

Popular Articles