सेंट एंड्रयूज कॉलेज के रसायन विभाग में पॉपुलर व्याख्यान का आयोजन किया गया
गोरखपुर,(पवन गुप्ता)सेंट एंड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर ,के रसायन विज्ञान विभाग में “रसायन परिषद” के वार्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आज एक पॉपुलर व्याख्यान का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में “गल्फ आयल इंटरनेशनल” के सीनियर वैज्ञानिक डॉ राजीव चंद्र निषाद ने “एन- हेटेरोसाइक्लिक लिगेंड” तथा उनके धातुओं के साथ यौगिकों के गुण व उनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया । ज्ञात हो कि डॉ राजीव चंद्र निषाद, सेंट एंड्रयूज कॉलेज के भूतपूर्व छात्र हैं तथा उन्होंने आईआईटी मद्रास से पीएचडी की डिग्री लेने के बाद वहां पर पोस्टडॉक्टोरल फैलोशिप की ।तत्पश्चात उनका चयन लंदन के क्वींस कॉलेज (ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी) में पोस्ट डॉक्टोरल फेलो रूप में हुआ है। उन्होंने छात्र छात्राओं को रसायन विज्ञान में परास्नातक डिग्री के पश्चात देश विदेश में उपलब्ध कैरियर के बारे में विस्तार से बताया। विभागाध्यक्ष डॉ पी डी सुभाष ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग्यता जगह की मोहताज नहीं होती। आप अपने अंदर के क्षमता को पहचानिए और ईमानदारी से मेहनत कीजिए, सफलता आपके कदम चूमेगी ।रसायन परिषद के सचिव डॉ एम एच खान ने डॉ राजीव को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा छात्रों को उनके जैसे ही आगे बढ़ने की सलाह दी । धन्यवाद ज्ञापन तथा संचालन का कार्य डॉ जे के पांडेय ने किया। इस अवसर पर विभाग के डॉ अमित मसीह, डॉ रोहित श्रीवास्तव, डॉ हरिकेश कुमार सहित एमएससी रसायन विज्ञान के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।