विश्व मानवाधिकार के दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ काव्य गोष्ठी
गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) नेशनल ह्यूमन राइट्स एंण्ड जस्टिस मूवमेंट के तत्वाधान में पूर्वी उत्तर प्रदेश गोरखपुर स्थित कार्यालय पर विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया | जिसकी अध्यक्षता पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव तिवारी उपस्थित रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशफाक हुसैन मेकरानी ने कहा कि विश्व मानव अधिकार दिवस मानव के अधिकारों की हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है |
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा
मानव अधिकार ऐसा है संगठन हमारा
जो करता है सब की हितों का रक्षा का ध्यान
आशिया गोरखपुरी ने पढ़ा,
है मोहम्मद माते ए जान अपनी
राम भी राम है हमारे लिए
डॉक्टर सरिता सिंह ने पारिवारिक संबंधों और आज के परिपेक्ष में अपनी रचना सुनाइए
साथ ही साथ कुलदीप पांडेय ने भी काव्य पाठ किया |
विशिष्ट अतिथि के रूप में अतुल निरंजन,रविंद्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे |
संगठन की तरफ से प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |
इस अवसर पर डॉक्टर इरफान खान,गोविंद मिश्रा, मुजीबुर रहमान, मुक्तादिर आदि उपस्थित रहे |