उत्तरप्रदेश
फॉर्मेसी की सीटों को मिली मान्यता
लखनऊ, इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, लखनऊ विश्वविद्यालय को फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा सत्र 2022-23 के लिए बी.फार्मा की 100 सीट और डी.फार्मा 60 के लिए मान्यता प्रदान की गई। इसमें महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि उपरोक्त संख्या की सीटों के लिए ही विश्वविद्यालय से आवेदन किया गया था। जोकि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अपने निरीक्षण के पश्चात अनुमोदित कर दिया गया।इस निरीक्षण के लिए विगत 7 सितम्बर को फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया की टीम द्वारा सभी तैयारियों का भौतिक निरीक्षण किया गया था।इसके पश्चात शुक्रवार को फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया की 376वीं एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णयों में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा चलाए गए कोर्सेज की सभी सीटों पर प्रवेश के लिए मान्यता दे दी गयी।
यहां यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस सत्र में फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा भौतिक निरीक्षण के पश्चात उत्तर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों एवं विश्विद्यालयों की प्रवेश क्षमता में मानकानुसार तैयारी न होने की वजह से सीटों मे कटौती करी गयी है।इनमे प्रदेश के कई बड़े विश्विद्यालयों के नाम भी शामिल हैं। संस्थान के निदेशक, प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि कुलपति के नेतृत्व व मार्गदर्शन में फार्मेसी के क्षेत्र में विश्वविद्यालय उच्चतम आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों का विशेष आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।