पवन सिंह-काजल राघवानी की धर्मा दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी
मुंबई, भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री काजल राघवानी की जोड़ी वाली फिल्म धर्मा दुर्गापूजा के अवसर पर रिलीज होगी।फ़िल्म निर्माता और डीआरजे म्युजिक के संचालक राज जयसवाल की फिल्म ‘धर्मा’ में पवन सिंह और काजल राघवानी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण राज जयसवाल ने जबकि निर्देशन अरविंद चौबे ने किया है। इस फिल्म में ब्रजेश त्रिपाठी,प्रकाश जैस,संजय वर्मा,आलोक सिंह और दक्षिण फिल्मो के नामचीन खलनायक सयाजी शिंदे भी नज़र आयेंगे।फ़िल्म में अभिनेत्री चांदनी सिंह एवं श्रिष्टि पाठक विशेष गाने पर थिरकती नजर आयेंगी। फ़िल्म लेखक सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव है ,जबकि संगीत छोटे बाबा,मधुकर आनंद,छोटू रावत,गीत प्यारे लाल यादव,छोटू रावत,रजनीश चौबे,सत्या सबरकर, प्रेमसागर सिंह एवं प्रकाश बारूद है ,छायांकन मुकेश शर्मा,डांस रिक्की गुप्ता,संजीव वर्मा है।
राज जयसवाल ने कहा, ‘धर्मा’ सम्पूर्ण साथ सुथरी स्वस्थ मनोरंजक फिल्म है,जिसे हर वर्ग के दर्शक खूब पसंद करेंगे। अरविंद चौबे ने कहा, “फ़िल्म की कहानी दो समुदायों के बीच की है,जो बेहद ही खूबसूरत है,पूरी कहानी जानने के लिए दर्शको को फ़िल्म अवश्य देखनी होगी।पवन सिंह ने कहा, “ ‘धर्मा’ दर्शको को भरपूर मनोरंजन देगी।”