कानपुर 30 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं के पराक्रम की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि इसी के कारण पाकिस्तान को युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा।
श्री मोदी ने दोहराया कि भारत अब आतंकवादियों और उनकी सहायता करने वाली सरकार को एक जैसा ही मानती है। प्रधानमंत्री यहां कानपुर में विकास की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में तेज गति से अग्रसर है।
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इसे केवल स्थगित किया गया है और यह अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे। यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है।’’
श्री मोदी ने कहा, “हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा।” उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्रता संग्राम की धरती कानपुर से भारतीय सशत्र बलों के इस शौर्य को बार-बार सैल्यूट करते हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं, “भारत हर आतंकवादी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी। भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा। आतंक के आका और आतंकवाद की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा।” उन्होंने कहा, “ पाकिस्तान का स्टेट (सरकार) और नॉन स्टेट (सरकार से बाहर के) एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। यह ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है। एक समय था, जब भारत सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। हमने उन हालातों को बदलने की शुरुआत की है।”