एलईडी एक्सपो में एक हजार से अधिक उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शन
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में गुरुवार को देश का सबसे बड़े लाइट प्लस एलईडी एक्सपो शुरू हुआ जिसमें देश की एक हजार लाइटिंग उत्पाद, टेक्नॉलाजी और उनके समाधान प्रदर्शित किये जा रहे हैं।
एलईडी एक्सपो में देश में निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है और आत्मनिर्भर भारत मिशन की झलक देखने को मिल रही है।
एक्सपो की शुरुआत के मौके पर मेसे फ्रैकफर्त एशिया के कार्यकारी निदेशक एवं बोर्ड सदस्य राज मानेक ने कहा कि लाइट से जुड़े क्षेत्र का दायरा बढ़ रहा है। श्री मानेक ने कहा कि एलईडी एक्सपो और लाइट इंडिया ने लाइटिंग इन्डस्ट्री में एक अवसर पैदा किया है। यह इंडस्ट्री व्यापार की पहली पसंद बनती जा रही है।
इलेक्ट्रिक लैम्प एंड कम्पोनेंट मैन्यूफैक्चर्स एसोसियेशन(इल्कोमा) के महासचिव श्याम शरण ने इस अवसर पर कहा कि इंडियन लाइटिंग बाजार वर्ष 2021 में तीन अरब रुपये का था, जो 10 से 11 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें एलईडी मार्केट का कुल 92 प्रतिशत हिस्सा है। इससे स्पष्ट है कि लाइटिंग और कम्पोनेंट इडस्ट्री के मामले में भारत विश्व के सबसे आकर्षक स्थान बना है।
तीन दिवसीय इस एक्सपो में एक हजार से अधिक लाइटिंग उत्पाद एवं टेक्नॉलॉजी प्रदर्शित की जा रही हैं। इसमें मेक इन इंडिया उत्पाद बहुतायत हैं।