उत्तरप्रदेश
नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी पहुंचे बुढ़िया माई के दरबार
गोरखपुर, शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदिशक्ति मां भगवती की प्रतिनिधिस्वरूपा बुढ़िया माई के दरबार में हाजिरी लगाई। कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माता के मंदिर में उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और माता से प्रदेशवासियों के कल्याण की मंगलकामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में हुए सुंदरीकरण कार्यों का भी जायजा लिया और साथ में मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। पिपराइच के पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही के माड़ापार स्थित आवास से लौटते वक्त सीएम योगी अपराह्न करीब सवा चार बजे कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माई के मंदिर पहुंचे। मंदिर में माता की प्रतिमा पर पुष्प आदि अर्पित कर विधि विधान से आराधना की। माई की आरती उतारने और लोक कल्याण की मंगलकामना कर वह बाहर आए। मंदिर परिसर और यहां स्थित नैसर्गिक कुंड का अवलोकन करते हुए परिसर में कराए गए सुंदरीकरण कार्यों का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि घने जंगल में स्थित बुढ़िया माई का मंदिर लोक आस्था का बड़ा केंद्र है। लंबे समय तक उपेक्षित रहे इस मंदिर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में न केवल रोड कनेक्टिविटी से आच्छादित किया गया बल्कि परिसर का सुंदरीकरण कराकर श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई।