गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)।भारतीय विद्वत् महासंघ के विद्वत्जनों द्वारा ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार को अधियाँरीबाग प्राचीन मानसरोवर मंदिर पर हनुमान जी का बिधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया! इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक सदस्य पं अश्विनी कुमार मिश्र ज्योतिर्विद के निर्देशानुसार विद्वत्जनों कि उपस्थिति मे देश कि रक्षा व लोक कल्याण हेतु श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया! संचालन महासंघ के महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य द्वारा किया! इस दौरान विद्वानों ने सर्वप्रथम हनुमान जी को षोडशोपचार पूजन के क्रम में स्नान ध्यान,धूप-दीप नैवेद्य अर्पित किया! तत्पश्चात बजरंगबली को माल्यार्पण कर सभी विद्वतजनों को चंदन तिलक लगाया गया व एक स्वर मे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया! इस दौरान ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने बताया कि संवत् 2082 शाके 1947 तारीख 13 मई दिन मंगलवार से भारतीय पंचांग अनुसार ज्येष्ठ मास प्रारम्भ हो गया है! मान्यता है कि ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार बड़ा मंगलवार के रूप में मनाया जाता है! जिसमे प्रथम मंगलवार 13 मई, द्वितीय मंगलवार 20 मई, तृतीय मंगलवार 27 मई को है इस दिन शनि जयंती भी है! चतुर्थ मंगलवार 3 जून तथा पंचम मंगलवार 10 जून को है! इस पाँचों मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी का षोडशोपचार पूजन करने से बारहों मास के मंगलवार के बराबर का फल प्राप्त होता है! हनुमान जी चिरंजीवी व अष्ट सिद्ध नौ निधि के दाता है! इनके नाम जपने तथा चालिसा पाठ करने मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते है! हनुमान चालिसा पाठ के दौरान पं. अश्विनी कुमार मिश्र,पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य,पं. वैद्यनाथ द्विवेदी,पं. दिवाकर दूबे, पं. शिवाकांत तिवारी,पं. हरिश्चंद्र द्विवेदी,पं. प्रद्युम्न शुक्ल, पं. ब्रह्मानंद मिश्र,पं. सदानंद पाण्डेय, पं. राजेश पाण्डेय, पं. गिरीश पाण्डेय,पं. दीपक पाण्डेय, पं. राधाकृष्ण पाठक, पं. हिमांशु दूबे,पं.विजय तिवारी, पं गणेश तिवारी तथा मानसरोवर मंदिर के महंथ मुकेश तिवारी व पं राजकुमार द्विवेदी सहित अनेक विद्वत्जन उपस्थित रहे।