Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे पर नर्सेज को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे पर विभिन्न चिकित्सा इकाइयों ने अलग अलग आयोजन कर नर्सेज को सम्मानित किया। इस अवसर पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाहीबाग और हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में विशेष आयोजन किये गये। वक्ताओं ने नर्सेज की भूमिका को सराहा और उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी बताया।

इलाहीबाग नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एके वर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सेज के सम्मान में दो मिनट तक ताली बजाई गई। साथ ही प्रत्येक नर्स को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टॉफ नर्स नुजहत परवीन, फार्मासिस्ट हरेंद्र कुमार पाल, स्वास्थ्यकर्मी रमेश कुमार, नौशाद आलम, सुमन सिंह, रेनू यादव और सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में केक काट कर नर्सेज डे मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स साफिया ने वहां के नर्सेज के बीच पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र की नर्सेज स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दिन रात समर्पित भाव से काम करके लोगों का जीवन बचा रही हैं। इस अवसर पर अस्पताल के चीफ मैनेजर डॉ मुस्तफा खान और अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहे।

Universal Reporter

Popular Articles