अब चौराहों पर खड़े वाहनों का चालान नहीं काटेगी ट्रैफिक पुलिस
गोरखपुर, यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर चल रही यातायात विभाग की मनमानी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सख्ती बरती है । गोरखपुर में यातायात व्यवस्था को लेकर एक नया आदेश जारी हुआ हैं । जिसके तहत चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी अब मनमाने तरीके से वाहनों के चालान नहीं काट पाएंगे । नियमों आड़ में नहीं कटेगा मनमाना चालान यातायात नियमों के नाम पर पुलिस दरोगा और सिपाही मनमाना तरीके से लोगों का चालान काट रहे थे । अगर किसी व्यक्ति ने मजबूरी में चौहरे पर वाहन खड़ा किया है तो पुलिस उनका भी चालान काट देती थी । यातायात पुलिस की इस मनमानी से आम जानता में काफी नराजगी थी । लेकिन जब ये मामला सीएम योगी के पास आया तो उन्होंने इस पर नराजगी जताई । जिसके बाद अधिकारियों ने चालान काटने की जगह पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश जारी किया । अब पुलिस के अधिकारी स्कूल , कालेज और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर भी छात्रों को जागरुक करेंगे । अब यातायात पुलिस नियमों की अनदेखी करने वालों से बात करेंगी और उन्हें बताएंगी कि वो अपनी सुरक्षा के लिए आगे से ऐसी गलती न करें । हालाकि बिना नंबर प्लेट गाड़ी , एक बाइक पर तीन सवारी और गाड़ियों के साथ स्टंट करके दूसरों की जान खतरा में डालने वालों पर सख्ती जारी रहेगी । ऐसे लोगों का चालान कंट्रोल रूम से कटेगा ।