अब ऑनलाइन पोर्टल से ही मिलेंगे दिव्यांगों को सहायक उपकरण
लखनऊ, जिले में दिव्यांगों को ऑनलाइन पोर्टल से ही सहायक उपकरण दिए जाएंगे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लखनऊ कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा दिव्यांगजन के हितार्थ कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना को वेब पोर्टल पर ऑनलाईन संचालित किया गया है। योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकृत किये जायेंगे। यदि किसी दिव्यांगजन/सहायक द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो ऐसी दशा में वह कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, पंचायत भवन परिसर, कैसरबाग, लखनऊ में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपना आवेदन ऑनलाइन करा सकता है। योजनान्तर्गत इच्छुक पात्र दिव्यांगजन कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण यथा ट्राई-साईकिल, बैशाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन/ब्लाइंड स्टिक आदि प्राप्त करने हेतु निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से कम न हो। (मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत), आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत् दिव्यांगजनों के लिए 46080 रुपये वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत दिव्यांगजनों के लिए 56460 रुपये से अधिक न हो तथा आय प्रमाण पत्र तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, पार्षद, ग्राम प्रधान से निर्गत किया गया हो, निवास प्रमाण पत्र, आवेदक पिछड़ी जाति/अनुसूचित जाति एवं जनजाति का है तो जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांगता दर्शाता हुआ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सम्पर्क सूत्र (मोबाइल नंबर) होना चाहिए।