गोरखपुरए 15 मई (वार्ता) रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिये हुए विभिन्न स्टेशनों से 54 ग्रीष्मकालीन गाड़ियॉ 910 फेरों में चला रहा है जबकि 44 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियॉ 610 फेरों में चलायी जा रही हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि इस प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर 98 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियॉ 1520 फेरों में चलायी जा रही हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्वोेत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाये गये हैं तथा पानी की टोटियॉं एवं हैन्ड पम्प कार्यशील हैं। इसके अतिरिक्त
आवश्यकतानुसार स्टेशनों पर वाटरकूलरए पानी की टोटी एवं हैन्ड पम्प लगाये जा रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर रेलकर्मियों तथा स्काउट गाइड के सदस्यों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गाड़ियों तथा प्लेटफार्मों पर यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गोरखपुर स्टेशन पर रूककर जानेवाली गाड़ियों एवं प्लेटफार्मो पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा कार्यक्रम बनाते समय विशेष ट्रेनों में बर्थो की उपलब्धता और समय आदि नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम ;एनटीईएसद्ध अथवा 139 पर डायल कर जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा को सुगम बनावें।