हैरिस के जापान दौरे के दौरान उत्तर कोरिया कर सकता है परमाणु परीक्षण:अमेरिका
वशिंगटन 24 सितम्बर (वार्ता) अमेरिका ने आशंका व्यक्त की है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के आगामी जापान और दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण कर सकता है।
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उत्तर कोरिया इस तरह की कोई हरकत करता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
अगले सप्ताह उपराष्ट्रपति की पूर्वोत्तर एशियाई देशों की यात्रा के दौरान उत्तर कोरियाई परमाणु परीक्षण की संभावना को लेकर पूछे गये एक सवाल पर अधिकारी ने कहा “ यह संभव है और हमने पहले कहा था कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।” बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया कुछ समय से परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है।
उन्होने कहा “ हमने साफ कर दिया है कि इस तरह के परीक्षण दक्षिण कोरिया और जापान की सुरक्षा के प्रति हमारे इरादे को और मजबूत करेंगे और इसके लिये अतिरिक्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तर कोरिया के उकसाने और अस्थिर करने वाली नीति चिंता में डालने वाली है और परमाणु परीक्षण उसी श्रेणी में गिना जायेगा। श्रीमती हैरिस अपने दौरे में दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ उत्तर कोरिया के उकसाने वाले मुद्दे पर भी चर्चा करेंगी। ”
सुश्री हैरिस का चार दिवसीय जापान दौरा 26 सितंबर से शुरू होगा जिसमें वह पूर्व जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में भाग लेंगी। जापान के दौरे के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति 29 सितंबर को दक्षिण कोरिया जायेंगी और वहां के राष्ट्रपति यूं सुक-योल से मुलाकात करेंगी। पिछले साल उप राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद जापान और दक्षिण कोरिया की उनकी यह पहली यात्रा होगी। वह दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू से भी 27 सितंबर को जापान में मिलेंगी। वह भी पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचेंगे।
अधिकारी ने कहा कि सुश्री हैरिस की यात्रा का मकसद यह दर्शाना है कि दक्षिण कोरिया की सुरक्षा अमेरिका की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है। उन्होंने हालांकि दक्षिण कोरिया और जापान के बीच संबंधों को सुधारने में मदद करने की पेशकश पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि अमेरिका अपने दो सहयोगी देशों के बीच संबंधों की बेहतरी चाहता है।