नितीश कुमार हों या शरद पवार इनसे कुछ होने वाला नहीं – निषाद
मुरादाबाद, योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट में शामिल होने के बाद पहली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की पहली यात्रा पर आये सूबे के मत्सय पालन मंत्री ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि नितीश कुमार हों या शरद पवार इनसे कुछ होने वाला नहीं क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता मोदीजी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है।
उन्होंने पत्रकारों द्वारा राजनीति पर पूछे गये सवालों के बेबाक अंदाज में जवाब दिये। अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि तीस साल तक जो परिवार सत्ता में रहा हो वह सत्ता के बगैर जल बिन मछली की तरह छटपटा रहे हैं। देश जोडो यात्रा के बहाने सत्ता हथियाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को संभालने की सोचें, उनकी पार्टी जीरो की ओर बढ रही है।
उन्होंने मदरसों के सर्वे को लेकर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग विरोधाभासी बयान दे रहे हैं उनके बच्चे मदरसों में नहीं अंग्रेजी स्कूलों में पढते हैं। वह नहीं चाहते कि मदरसों के नाम पर फर्जीवाड़ा बेनकाब हों। उन्होंने सवाल किया कि आखिर मदरसों के सर्वे में गलत क्या है। यदि कोई गडबड़ी पायी जाती है तब तो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, कार्रवाई होना निश्चित है। शिक्षा और रोजगार के मामले में सूबे की योगी सरकार में बिना भेदभाव के काम होते हैं। शिक्षा पर ही देश और बच्चों का भविष्य जुडा हुआ है।