नेक्स्ट-जेन हेक्टर का एक और टीज़र आज लाँच
गुरूग्राम,एमजी मोटर इंडिया ने जल्दी ही लॉन्च होने जा रही नेक्स्ट-जेन हेक्टर का एक और टीज़र आज लाँच किया जिसमें इस वाहन की परिकल्पना ‘सिम्फनी ऑफ लक्ज़री’ के तौर पर की गई है।कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसका इंटीरियर सिनेमाई और शानदार अनुभव देने के लिये डिजाइन किया है, जिसे मांग के आधार पर किया जाने वाला हैंडक्राफ्टेड टेक्सचर, कोमल स्पर्श वाली टैक्टाइल और बहुपयोगी परिवेश इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं।ब्रश्ड मेटल फिनिश के साथ ड्युअल टोन ओक व्हाइट एण्ड ब्लैक इंटीरियर सुनिश्चित करता है कि नेक्स्ट–जेन हेक्टर का केबिन लक्जरी का एहसास दे और कॉकपिट जैसा कंसोल इस अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसके अलावा, लेदर कवरिंग वाला नया इंस्ट्रूमेंट पैनल क्षैतिज रेखाओं के साथ डिजाइन किया गया है और डोर पैनल से निकलकर फ्रंट कैबिन की जगह बनाता है, जिसके इर्द-गिर्द विंग्सपैन है। एसी वेंट्स पर क्रोम ट्रिम नेक्स्ट-जेन हेक्टर में पेश की जाने वाली उत्कृष्ट लग्जरी को और खूबसूरत बनाती है।
इसमें 14-इंच का एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी से समर्थित है। टेक्नोलॉजी और लक्जुरियस इंटीरियर को आसानी से मिलाने वाली नेक्स्ट-जेन हेक्टर में सुविधा को और बढ़ाने के लिये वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी होगा।