देश
कांग्रेस के प्रभारी महासचिवों के लिए मतदान के नये दिशा निर्देश
नयी दिल्ली, कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने दिशानिर्देशों में कहा कि सोमवार 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है और चुनाव में पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारी महासचिवों, सचिवों तथा संयुक्त महाचिवों अपनी नियुक्ति वाली प्रदेशों में मतदान करने की अनुमति नहीं है। पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारियों को नये दिशा निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रभारी महासचिव, सचिवों तथा संयुक्त सचिवों को नियुक्ति वाले प्रदेशों में मतदान करने की अनुमति नहीं है इसलिए वे सिर्फ अपने गृह राज्य या कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में ही मतदान कर सकेंगे।