नयी दिल्ली, 11 जून (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की नयी डिजायर कार भारत की पहली भारत नई कार मूल्यांकन कार्यक्रम (भारत एनसीएपी) 5 स्टार रेटेड सेडान बन गयी है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यहां भारत नई कार मूल्यांकन कार्यक्रम (भारत एनसीएपी) में नई डिजायर के लिए व्यापक 5-स्टार रेटिंग प्रमाण पत्र प्रदान किया। 5-स्टार भारत एनसीएपी रेटिंग के साथ नई डिजायर यह मान्यता प्राप्त करने वाली भारत की पहली सेडान बन गई है। भारत एनसीएपी के तहत परीक्षण किए गए दूसरे मॉडल न्यू एज बलेनो ने 4-स्टार स्कोर किया है।
श्री गडकरी ने एक्स पर मारुति सुजुकी इंडिया को ऑल-न्यू डिजायर के लिए 5 स्टार भारत एनसीएपी रेटिंग प्राप्त करने के लिए बधाई देते हुये कहा कि यह मेड इन इंडिया कारों के लिए एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है। मुख्यधारा के मॉडलों को वाहन सुरक्षा में नए मानक स्थापित करते देखना उत्साहजनक है। ब्रांड द्वारा अपने लाइनअप में 6 एयरबैग सहित उन्नत सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा सुविधाओं को तेजी से अपनाना भी उत्साहजनक है। भारत एनसीएपी के साथ, सरकार का लक्ष्य वाहन सुरक्षा पर सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना है जिससे ग्राहक बेहतर निर्णय ले सकें और वाहन खरीदते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दे सकें। यह कार भारत में एक सुरक्षित और अधिक जिम्मेदार गतिशीलता पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कंपनी ने इसके अलावा, सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए घोषणा की है कि इस वर्ष के भीतर उसके सभी यात्री वाहनों में 6 एयरबैग लगे होंगे। वर्तमान में, कंपनी 10 मॉडलों का एक विस्तृत पोर्टफोलियो पेश करती है, जिसमें सभी वेरिएंट में मानक सुविधा के रूप में 6 एयरबैग हैं। ये मॉडल हैं ऑल्टो के10, सेलेरियो, वैगनआर, ईको, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और इनविक्टो। इसके अलावा कंपनी सभी वेरिएंट, सभी मॉडलों में मानक सुविधा के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम प्लस प्रदान करती है।