Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिला अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद गोरखपुर इकाई का गठन

गोरखपुर (दिनेश चंद मिश्रा)।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद गोरखपुर इकाई की एक आवश्यक बैठक मंडल प्रभारी बी.पी.मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में मॉडर्न हेरिटेज एकेडमी,कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी ,बशारतपुर गोरखपुर में आहूत की गई ।जिसमें विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष ,विद्यालय प्रबंध तंत्र के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार , संपादक, ब्यूरो प्रभारी उपस्थित थे।मंडल प्रभारी बी.पी. मिश्रा ने बताया कि आज सभी पत्रकारों को एकजुट होना बहुत जरूरी है। हम किसी भी संगठन में कार्य करें, लेकिन हमें आपस में एकता और सद्भाव बनाए रखना आवश्यक है ।पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें पत्रकार भाइयों के बच्चों के लिए शिक्षा एवं चिकित्सीय सुविधा, टोल प्लाजा पर छूट,दिन प्रतिदिन पत्रकारों का उत्पीड़न, सरकारी बसों और ट्रेनों में नि:शुल्क यात्रा, पत्रकारों के लिए मासिक भत्ता एवं पेंशन पर विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी ने बताया की बड़े हर्ष की बात है कि, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय महा अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 28 फरवरी 2025 को चौधरी चरण सिंह सभागार सहकारिता भवन लखनऊ में हो रहा है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सी.एम. मा.बृजेश पाठक सादर आमंत्रित हैं। यह कार्यक्रम आप सभी का है। हम तो निमित्त मात्र हैं ,आप सभी लोग तन ,मन से सहयोग करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराएं। पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चीफ सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया कि ,आज हमें एकजुट और संगठित होने की आवश्यकता है तभी हम अपने समाज में एकता और सद्भाव कायम रख सकते हैं ,क्योंकि पत्रकार को चौथा स्तंभ माना जाता है. समाज का सजग प्रहरी होता है। शोषित ,वंचित लोगों की आवाजों को अपने पत्र, पत्रिकाओं में लिखता है। हम लोगों का दायित्व है कि, अपने कलम की ताकत को पहचाने। हमारे पास कलम जैसा हथियार है, जिससे हम समाज में क्रांति ला सकते हैं। आज आवश्यकता इस बात है कि हम एकजुट होकर एक सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करे। हम किसी भी संगठन में कार्य करें, लेकिन हमें समाज के दायित्वों को भी संभालना होगा।इस अवसर पर सजग सर्वजन मासिक पत्रिका के संपादक सुशील कुमार सिंह,परफेक्ट मिशन के मंडल प्रभारी सुनील कुमार पाण्डेय, मेडीवर डिजिटल हॉस्पिटल के संचालक रामेश्वर मिश्रा ,मॉडर्न हेरिटेज स्कूल के प्रबंधक के. के. मिश्र, सुधा संस्मृति संस्थान के अध्यक्ष रामकृष्ण मोहन त्रिपाठी,वरिष्ठ पत्रकार आदर्श कुमार श्रीवास्तव, स्मार्ट एंटरप्राइजेज एवं तारा फाउंडेशन के डायरेक्टर विशाल सिंह, शक्ति सिंह,महेश श्रीवास्तव ,साकिब, सद्दाम, जय सिंह,के.के.श्रीवास्तव,वशिष्ठ मुनि पाण्डेय,के.के त्रिपाठी ,शक्ति सिंह, सुरेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार तिवारीआदि सम्मानित सदस्य उपस्थित थे। सभा का संचालन सुनील मणि त्रिपाठी ने किया।

Universal Reporter

Popular Articles