महात्मा गांधी की जयंती पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट निकालेंगी तिरंगा यात्रा – अशफ़ाक मेकरानी
गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र)।नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक के आहवान पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे भव्य तिरंगा यात्रा निकलेंगी।
ये जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने बताया की महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती समारोह पर आयोजित तिरंगा यात्रा दिनांक 2 अक्टूबर दिन मे 1 बजे से टाऊन हॉल गांधी जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण पुष्प वर्षा कर निकलेंगी तिरंगा यात्रा गणेश चौक, विजय चौक, अग्रसेन चौक, बक्शीपुर, नखाश, रेती, घोष कम्पनी होते हुए शास्त्री चौक पर लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर समापन होंगी।
सहर के अमन पसन्द समाजसेवी संस्था के साथी देश प्रेमी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे इस तिरंगा यात्रा मे शामिल हो और एकता भाईचारा सौहार्द स्थापित करने पर सहयोग दे।
इस तिरंगा यात्रा मे प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद समीउद्दीन समी, डॉ सईद बाबू रहबर, प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ इरफान खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष रेहान मारूफी, प्रदेश प्रवक्ता ई. मिन्नत्तुल्लाह मिन्नत, विधि सलाहकार एडवोकेट गुफरान खान, मण्डल अध्यक्ष स्वामी चरण शाही, वरिष्ट पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी, जिलाध्यक्ष अभय पाल सिंह, गोविन्द मिश्रा, मुश्ताक हसन, मुन्ना जी, बाबू लाल श्रीवास्तव, मो, मुक्ताद्दिर, आदि सैकड़ों साथी पदाधिकारी गण तिरंगा यात्रा मे शामिल हो कर एकता स्थापित करने मे सहयोगी बनेंगे ।