उत्तरप्रदेश
मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी के 4 शूटर नेशनल के लिए क्वालिफ़ाई
गोरखपुर,मुक़ीम सिद्दीक़ी अपना 5वाँ नेशनल खेलने भोपाल जाएँगे और उनके साथ ही उनके शिष्य लक्ष्य जयसवाल और शिष्या आर्या अग्रहरी और भूमी सिंह भी गुरु के साथ ही अपना पहला नेशनल खेलने भोपाल जाएँगे । बताते चलें कि मुक़ीम सिद्दीक़ी शूटिंग एकेडमी पिछले साल ही गोरखपुर शहर के रामजानकीनगर मस्जिद रोड पर खुली है जिसके प्रबंधक मुक़ीम सिद्दीक़ी स्वयं 4 नेशनल और जर्मनी के म्यूनिख शहर में 1 इंटरनेशनल पिस्टल शूटिंग में प्रतिभाग कर चुके हैं और 20 से अधिक पदक अलग अलग पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में जीत चुके हैं। अब मुक़ीम गोरखपुर के साथ ही पूर्वांचल की प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय फ़लक पर पहुचाने में लग गए हैं जिसका नतीजा है कि काफी बच्चे एक साथ नेशनल खेलने जा रहे हैं मुक़ीम कि इस उपलब्धि पर शहर भर से बधाइयां मिल रही हैं।