मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
नयी दिल्ली 02 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक- संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार श्री मुलायम सिंह यादव कि तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली के निकट गुड़गांव के एक निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है मूत्र संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के दौरान उनको ऑक्सीजन स्तर कम होने से आईसीयू में भेजना पड़ा है।
सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और श्री मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव तथा उनकी पत्नी डिंपल यादव अस्पताल पहुंच गई हैं। श्री अखिलेश यादव ने श्री मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लंबी बातचीत की है।
बताया जा रहा है कि श्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी दिल्ली में मौजूद हैं ।
सूत्रों के अनुसार श्री मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थिति को देखते हुए उनके परिजन और शुभचिंतक अस्पताल में पहुंच रहे हैं।