भाजपा नेताओं का मुलायम प्रेम
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से लेकर उनके अंतिम संस्कार तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की जैसी सक्रियता दिखी वह हैरान करने वाली है। आमतौर पर किसी भी पार्टी के नेता के निधन सारी पार्टियों के नेता दलगत विरोध छोड़ कर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं लेकिन मुलायम सिंह के मामले में भाजपा का रवैया कुछ खास दिखा। इसके दो मुख्य कारण हैं। पहला तो यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके आत्मीय संबंध थे और उनके निधन के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने जिस तरह से उनको श्रद्धांजलि दी उसने भाजपा नेताओं को प्रेरित किया। दूसरा कारण उत्तर प्रदेश और बिहार में यादव वोट की राजनीति है, जिस पर भाजपा पिछले कई सालों से नजर लगाए हुए है।
मुलायम सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट करके उनके साथ अपनी आठ फोटो शेयर की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भरूच की जनसभा में भी अपने भाषण के दौराम मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने 2014 में मुलायम सिंह ने उनको आशीर्वाद दिया था, जो उनकी अमानत है। ध्यान रहे मुलायम सिंह ने लोकसभा में खड़े होकर मोदी को दूसरी बार भी प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था। सो, प्रधानमंत्री ने भी खुल कर अपनी भावनाओं का इजहार किया।
सपा संस्थापक जब अस्पताल में भर्ती थे तब राजनाथ सिंह उनको देखने गए थे और निधन के बाद भी राजनाथ सिंह और अमित शाह ने अस्पताल में जाकर उनको श्रद्धांजलि दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया। सोमवार को जिस समय मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली से उत्तर प्रदेश पहुंचा उसी समय मुख्यमंत्री ने जाकर उनको श्रद्धांजलि दी। अगले दिन मुख्यमंत्री को सिताब दियारा जाकर अमित शाह के साथ जेपी की जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। उसमें शामिल होने के बाद वे फिर लौट कर सैफई गए और अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। उनके उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित तमाम मंत्री और बड़े नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
ट्विटर और फेसबुक सहित सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर भाजपा के नेताओं ने मुलायम सिंह को खुले दिल से श्रद्धांजलि दी। भाजपा के कम से कम तीन नेताओं ने अंग्रेजी, हिंदी के अखबारों में लेख कर लिख कर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। इनमें एक भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया भी हैं, जो पहले सपा में रहे हैं। उन्होंने अंग्रेजी के एक अखबार में लेख लिख कर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। पूर्व राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे प्रभात झा ने भी लेख लिखा तो उत्तर प्रदेश भाजपा के एक नेता शतरूद्र प्रकाश ने भी मुलायम सिंह के ऊपर लेख लिखा। वे भी पहले सपा में रहे हैं। वैसे मुलायम सिंह को सभी पार्टियों के नेताओं ने खुले दिल से श्रद्धांजलि दी लेकिन भाजपा नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि देने या अंतिम संस्कार में जैसे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वह हैरान करने वाला था।