धार्मिक

सबकी मुरादें पूरी करती हैं मां तरकुलहा

चौरीचौरा, जिले के पुर्वी छोर पर स्थित तरकुलहा माता मंदिर में राम नवमी पर आज भक्तों की भारी भीड़ लगी शुरू हो गई । कहते हैं कि मां के दरबार में जो भी मुराद मांगो वो पूरी होती है । नवरात्रि पर इस मंदिर में पूजा – अर्चना का विशेष महत्व है । यही वजह है कि नवरात्रि के हर दिन यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है । जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर पूरब में मां तरकुलहा देवी के मंदिर पर मुराद मांगने दूर दराज से भक्त आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की मन्नत मांगते हैं । माँ सबकी मनोकामना पूरी करती है शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से ही भक्तों की भीड़ माता के दरबार में उमड़ पड़ी है . इस मंदिर का आजादी की भूमिका में बहुत बड़ा योगदान रहा है जानकर बताते है कि क्रांतिकारी शहीद बाबू बंधु सिंह अंग्रेजों से बचने के लिए जंगल में रहने लगे । जंगल में तरकुल के पेड़ों के बीच में पिंडी स्थापित की । अंग्रेजी हुकूमत में शहीद क्रांतिकारी बाबू बन्धु सिंह इस मंदिर पर गुरिल्ला युद्ध कर कई अंग्रेज अफसरों की बलि देते रहे जब अंग्रेजो ने बाबू बन्धु सिंह को पकड़ा , तो फाँसी की सजा सुनाई और सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि फॉसी सात बार टूट गया आठवीं बार जब फाँसी लगी , तो बाबू बन्धु सिंह ने मां का आह्वान किया कि हे माँ अब उन्हें अपने चरणों में जगह दें , उधर फांसी हुई , इधर तरकुल का पेड़ टूटा और रक्त की धार बहने लगी । तबसे इस मंदिर पर लोगों की आस्था जुड़ गई और श्रद्धालुओं की भीड़ माता रानी के दरबार में जुटने लगी । वर्तमान में मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ और भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है । माता के दरबार में हर नवरात्रि में वे यहां पर लोग काफी संख्या में आते है यहां पर माता के प्रति लोगों की आस्था है । वैसे तो यहां हर समय मेला जैसा ही दृश्य दिखने को मिलेगा और रहता भी है। लेकिन नवरात्रि के समय यहां अधिक भीड़ होती है । माता के प्रति बहुत से लोगों की श्रद्धा है । हर साल लगाने वाले चैत्र नवरात्रि पर यहां माता के दर्शन के लिए आने वालों की काफी भीड़ देखने को मिलेगी यह मेला एक महीना चलता है । दर्शन करने के पश्चात लोग यहां की सबसे प्रचलित बाटी ( लिट्टी) और मटन बिना खाए अपने घरों को वापस नहीं जाते हैं। जगह- जगह आपको कंडा (गोईठा) का धुआं सुनगाते और उस पर खाना बनाते लोग मिलेंगे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button