इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच में भगदड़, 170 से ज्यादा लोगों की मौत
जकार्ता 02 अक्टूबर (वार्ता) इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई।
इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के उप-राज्यपाल एमिल दर्डक ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कोम्पास टीवी ब्रॉडकास्टर को बताया कि अधिकारियों ने शनिवार को मलंग के कांजुरुहान स्टेडियम में हारने वाले पक्ष के समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे। इसके परिणामस्वरूप भीड़ में भगदड़ मच गई और कुल 174 लोगों की मौत हो गई। करीब 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 11 की हालत गंभीर है।
स्टेडियम के अंदर ही 30 से अधिक मौतें हुईं, जहां लोगों को न केवल भगदड़ के दौरान, बल्कि आंसू गैस के इस्तेमाल के कारण घुटन से भी पीड़ित होना पड़ा।
इंडोनेशियाई फुटबॉल संघ (पीएसएसआई) के महासचिव यूनुस नुसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने त्रासदी पर एक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने त्रासद हादसे के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पुलिस तथा पीएसएसआई को पूरी जांच करने का आदेश दिया। इंडोनेशियाई फुटबॉल लीग के खेल अगली सूचना तक स्थगित रहेंगे।