गोरखपुर (दिनेश चंद मिश्रा)। दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति, गोरखपुर की मासिक बैठक अशोकनगर, बशारतपुर, गोरखपुर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आगामी माह में आयोजित किए जाने वाले संस्था का ‘होली मिलन समारोह एवं वैबाहिक परिचय सम्मेलन’ दिनांक 16 मार्च, 2025 को स्थानीय सिविल लाइन्स स्थित गोकुल अतिथि भवन’ में आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया। सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा के क्रम में पारिवारिक ‘फूलों की होली’ के साथ समारोह में ख्यातिलब्ध प्रतिभाओं संग बाल कलाकारों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, हास्य व्यंग्य, काव्य पाठ एवं मंच प्रस्तुति के अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया। साथ ही उपस्थित सदस्यगण के मध्य अन्य समसामयिक विषयों पर व्यापक विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता शरद चन्द्र पाण्डेय एवं संचालन महामंत्री अनन्त मिश्र ने किया। अन्य उपस्थित सदस्यगण में उपाध्यक्ष इं.अरविन्द पाठक, संगठन मंत्री इं. रजनीश मिश्र, कोषाध्यक्ष अमर मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.आशुतोष मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, सौरभ मिश्र, शैलेश पाण्डेय, विशिष्ट संरक्षक इं.प्रेमनाथ मिश्र, अशोक मिश्र, रामाधार पाण्डेय, माधवेन्द्र पाण्डेय, अरुण मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार पाण्डेय एवं पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चीफ सुनील मणि त्रिपाठी आदि सदस्यगण ने बैठक में प्रतिभाग किया।