नयी दिल्ली, 26 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्य तिथि पर बुधवार को उनके तप, त्याग और संघर्ष का स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने एक्स पर श्रद्धांजलि संदेश में कहा, “ सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। ”
सावरकर को उनके प्रशंसक वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं। उनका जन्म 28 मई 1883 को बॉम्बे प्रेसिडेन्सी (अब महाराष्ट्र) में नासिक के निकट भागुर गांव में हुआ था। उनका 26 फरवरी 1966 को निधन हुआ।
वह भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, चिन्तक, समाज सुधारक, इतिहासकार, कवि, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता। अंग्रेज सरकार ने उन्हें कालापानी की सजा दी थी और उन्हें अंडमान-निकोबार की सेल्युलर जेल में एकांतिक कारावास में रखा गया था।
उन्होंने अपनी पुस्तक ‘द इण्डियन वॉर ऑफ़ इण्डिपेण्डेंस : 1857’ में 1857 की क्रांति को स्वाधीनता की पहली लड़ाई निरूपित किया था।