उत्तरप्रदेश
मोदी मय हुआ महानगर, महानगर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से जी जान से जुट जाने का किया आह्वाहन
प्रयागराज(आरएनएस)। शुक्रवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज महानगर मोदी मय हो गया है। शहर के प्रमुख चौराहों सहित जगह जगह महाकुंभ में स्वागत को लेकर पीएम मोदी की तस्वीर लगी होर्डिंग और पेंटिंग्स लगाई गई हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने महानगर के सभी 15 मंडलों के समस्त 1216 बूथों से भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के जनसभा में पहुंचने की अपील की है।
महापौर गणेश केसरवानी ने पार्षदों के साथ बैठक कर लोगों को जनसभा स्थल तक ले जाने की रूपरेखा बनाई। भाजपा महिला मोर्चा एक हजार महिलाओं के साथ जनसभा स्थल तक पैदल मार्च करता हुआ जायेगा। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा युवा मोर्चा की टीम को जनसभा स्थल पर मुस्तैद रहने को कहा गया है।
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, गुरु प्रसाद मौर्य, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, विनोद प्रजापति, रीता बहुगुणा जोशी, एम एल सी सुरेन्द्र चौधरी, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ल, दीप द्विवेदी, आनंद दुबे, अंगद पटेल, आस्तिक शुक्ला, उमेश तिवारी, आदि कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।