Thursday, June 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सरकार टीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध: मोदी

नयी दिल्ली 13 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ‘टीबी मुक्त भारत’ के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री मोदी ने यहां ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान पर एक बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि यह अभियान जन भागीदारी से आगे बढ़ रहा है। उन्हाेंने कहा कि इस अभियान से सभी पक्ष जुड़े रहे हैं।

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव द्वितीय, स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

श्री मोदी ने कहा, “सक्रिय जन भागीदारी से प्रेरित होकर, इस आंदोलन ने पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है। हमारी सरकार टी.बी. मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी पक्षधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

Universal Reporter

Popular Articles