Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रेस क्लब में लगा मेदांता का हेल्थ चेकअप कैम्प

गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के सभागार में रविवार को मेदांता अस्पताल लखनऊ के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में बड़ी संख्या में पत्रकारों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच कर डॉक्टरों ने जरूरी परामर्श दिए। इस शिविर में वजन, पल्स, ब्लड प्रेशर, शुगर की सामान्य जांच के साथ ही ईसीजी और बीएमडी जैसी महत्वपूर्ण जांच की भी मुफ्त सुविधा मिली।

मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर के शुभारंभ अवसर पर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने मेदांता अस्पताल लखनऊ से आई टीम का स्वागत करते हुए कहा कि यह हेल्थ चेकअप कैम्प प्रेस क्लब कार्यकारिणी की पत्रकार हितों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यकारिणी आगे भी ऐसे आयोजन करती रहेगी। साथ ही प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के साथ संवाद कर जरूरतमंद पत्रकारों और उनके परिजनों को रियायती दर पर इलाज की व्यवस्था कराने का भी प्रयास किया जाएगा। इसे लेकर मेदांता अस्पताल के साथ काफी सकारात्मक वार्ता हो रही है और जल्द ही इलाज में रियायत देने पर महत्वपूर्ण निर्णय हो जाएगा।

इस अवसर पर मेदांता अस्पताल लखनऊ के डीएम गैस्ट्रो डॉ. आलोक सिंह और फिजिशियन डॉ. अनिल कुमार ने पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की। ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स, बीएमडी, ईसीजी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने जरूरी होने पर दवाएं लिखीं और दिनचर्या, भोजनचर्या आदि को लेकर आवश्यक परामर्श दिए। मेदांता अस्पताल लखनऊ की टीम में मैनेजर अमित वर्मा, स्टाफ नर्स संध्या कुमारी, दिशा पाल, पैरामेडिक स्टाफ ज्योतिर्मय राय और मनीष शामिल रहे। आज के हेल्थ चेकअप कैम्प को लेकर यहां आए पत्रकारों ने मुक्तकंठ सराहना की।

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री अंगद कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिन्स कुमार पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार पांडेय, विवेक कुमार की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकारों और उनके परिजनों की मौजूदगी रही।

Universal Reporter

Popular Articles