उत्तरप्रदेश
मायावती ने दी दीपावली की शुभकामनायें
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को दीपावली के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनायें दीं।
मायावती ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा, “यूपी सहित समस्त देशवासियों व सभी भाई-बहनों को दीपावली, गोवर्द्धान पूजा तथा भैयादूज पर्व की हार्दिक बधाई एवं अनेकों शुभकामनाएं। सभी के जीवन में सुख, शान्ति व समृद्धि आए, यही कामना। वैसे अध्यात्मिकता के लिए ज़रूरी है कि त्योहारों को उसकी मूल भावना व सादगी के साथ मनाया जाए।”
गौरतलब है कि भारत के सबसे बड़े लोकपर्व के रूप में दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।