देवरिया(सू0वि0) 25 फरवरी। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय/राजकीय आई.टी.आई. परिसर, जनपद देवरिया में दिनांक 08 मार्च 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।
यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के उन गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित की गई है, जिनकी वार्षिक आय रु. 2.00 लाख तक हो। योजना के अंतर्गत cmsvy.upsdc.gov.in पोर्टल/वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उपलब्ध है।
योजना का लाभ लेने के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। प्रत्येक जोड़े पर कुल रु. 51,000.00 का व्यय किया जाएगा, जिसमें रु. 35,000.00 कन्या के बैंक खाते में अंतरित किए जाएंगे। विधवा, परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के मामले में रु. 40,000.00 की धनराशि प्रदान की जाएगी। वैवाहिक उपहार सामग्री के रूप में रु. 10,000.00 दिए जाएंगे, जबकि विधवा, परित्यक्ता/तलाकशुदा के लिए यह राशि रु. 5,000.00 होगी। कार्यक्रम आयोजन पर रु. 6,000.00 व्यय किया जाएगा।
इच्छुक व्यक्ति दिनांक 05 मार्च 2025 तक योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आवेदक एवं लड़की के दो-दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, लड़की एवं लड़के का आधार कार्ड की छायाप्रति, लड़की के बैंक पासबुक की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा निर्गत) तथा लड़की का आयु प्रमाण पत्र (शैक्षिक प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड आदि में से कोई एक) शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।