मनोरंजन
‘थैंक गॉड’ का गाना मनिके रिलीज
मुंबई, फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की मुख्य भूमिका है। फिल्म थैंक गॉड का गाना मनिके रिलीज हो गया है। इस गाने में नोरा फतेही और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री कमाल की लग रही हैं। गाने में नोरा ग्लैमरस लुक में नजर आईं तो वहीं, सिद्धार्थ भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं। वीडियो में नोरा बेहतरीन डांस मूव्स करती हुई दिखाई दीं। इस गाने में योहानी, जुबिन नौटियाल और सूर्य रगुन्नाथनी ने अपनी आवाज दी है।फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन ‘चित्रगुप्त’ के किरदार में नजर आएंगे।थैंक गॉड 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।