उत्तरप्रदेश
विवि छात्र अमेय शंकर को मालिनी अवस्थी ने किया सम्मानित
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के उल्लास उत्सव में अमेय शंकर गंगानी को प्रथम आने पर मालिनी अवस्थी द्वारा सम्मानित किया गया। अमेय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र है।अमेय शंकर गंगानी को लखनऊ में अयोजित संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश द्वार अयोजित शास्त्री संगीत प्रतियोगिता में तबला विधा में के किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमेय शंकर तब की शिक्षा अपने दादा गुरु प्रेम शंकर गंगानी से ले रहे हैं। अमेय शंकर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश में गोरखपुर का नाम शास्त्री संगीत में ऊंचा किया है। इसके लिए शहर के सभी गणमान्य संगीतकारों ने अमेय को अपना आशीर्वाद दिया। अमेय शंकर के पिता विनोद गंगानी कथक गुरु है।