Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

‘‘समन्वय बना कर करें काम, स्वास्थ्य कार्यक्रमों को दें मजबूती’’

गोरखपुर। जन आरोग्य समितियों में सचिव की भूमिका निभाने वाले सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) के चिकित्सा अधिकारियों का शनिवार को अभिमुखीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी, समिति के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना कर काम करें और स्वास्थ्य कार्यक्रमों को मजबूती दें। उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय से जन आरोग्य समितियों को मजबूत कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना है।

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि जिले की अट्ठावन जन आरोग्य समितियों के पदाधिकारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया था। बैठक में समिति के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को इन समितियों से जुड़े चिकित्सा अधिकारियों का भी अभिमुखीरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में कहा कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुनियादी सुविधाएं यथाशीघ्र मुहैय्या कराएं। कोई भी भवन जर्जर हालत में नहीं दिखना चाहिए। मरीजों के पेयजल और बैठने की उत्तम व्यवस्था की जाए। इन अस्पतालों का इस प्रकार से विकास करें कि लोग स्वास्थ्य सेवा लेने के लिए इन केंद्रों पर पहुंचे। सभी अस्पतालों पर मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी आमजन को अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता की मदद से जागरूक करें। लोगों तक संदेश पहुंचाएं कि इन केंद्रों पर किन किन बीमारियों के इलाज की सुविधा और कौन कौन सी स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद हैं।

सीएमओ ने कहा जन आरोग्य समितियों को दिये जा रहे फंड का पारदर्शिता के साथ इस्तेमाल होना चाहिए। इन केंद्रों का समय समय पर पर्यवेक्षण कर इनकी स्थिति की जांच भी की जाएगी। मंडलीय कम्युनिटी प्रॉसेस मैनेजर राजीव रंजन और डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय ने बैठक के आयोजन में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर डीपीएम पंकज आनंद भी मौजूद रहे।

Universal Reporter

Popular Articles