उत्तरप्रदेश
जादू एक कला ही नहीं विज्ञान भी है- सम्राट जादूगर
गोरखपुर, जादू एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं मनोरंजन की कला ही नहीं यह विज्ञान के साथ सम्मिलित रूप से हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक सामाजिक गुड़ की कड़ी है । जो हमेशा हमें अपने से जोड़ कर रखती है । मूल रूप से प्रयागराज जिले के चकिया, बहमलपुर, फाफामऊ के रहने वाले जादूगर सम्राट शहशाह लवकुश मिश्रा काफी दिनों से जादू दिखाने का काम कर रहे हैं।गोरखपुर शहर के बैंक रोड स्थित पवित्र विवाह स्थल में पुनः 2019 के बाद इनका जादू दिखा रहे हैं। जादूगर का कहना है कि हमारा उद्देस्य आप सबका स्वस्थ्य मनोरंजन एवं साथ साथ जादू के माध्यम से सामाजिक बुराइयो एवं कुरीतियो को प्रभावित करता है । उदहारण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्ति , स्वच्छ पर्यावरण पर हमारा विशेष शो है और यहाँ एक नहीं तीन नए करिश्मे देखने को मिलेगा । जिन्दा आदमी को तोप से उड़ाना , देश भक्ति का कार्यक्रम , डायनासोर , 12 फ़ीट की मूर्ति 350 पाउंड की मंच पर पलक झपकते गायब करना । इनका जादू शो 20 दिनों से शान से चल रहा है , गोरखपुर वासियों के अपार स्नेह और प्रेम दिया , हमारा शो दशहरा तक रहेगा । हमारे शो को काफी लोगो ने सराहा तथा नशा मुक्ति अभियान पर दर्शको की तालिया रोमांचित कर देती है , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश महिलाओ को खूब भा रहा है वही देश भक्ति की भावना से ओत- प्रोत जिन्दा इंसान को तोप से उड़ाना लोगो के अंदर नया जोश पैदा कर दे रहा है। इसके अलावे मनी प्रोडक्स यानी खाली हाथ पैसों की बरसात करना, वाल प्रोडक्शन एक बाल से कई बाल बनाना, हेड कटर गर्दन काटना, जिग्निग शो के तहत एक लड़की को सर के ऊपर से घुमाना आदि रोमांचित कर देने वाले कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सर पर केतली रखकर चाय बनाना और गले में मोटी रस्सी लगाकर फांसी देने की भी जादूगरी दिखाई जा रही है। जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा भी जा रहा है।