दीपावली पर शिक्षा के दीप जले
धनपतगंज,(अनुश्रुत पांडेय) NSEC कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में दीपावली के अवसर पर पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। बताते चलें कि विगत दिनों में NSEC कंप्यूटर इंस्टीट्यूट को जनपद की सबसे बड़ी प्रतियोगिता कराने का गौरव प्राप्त हुआ था। उसी प्रतियोगिता का सम्मान समारोह सकुशलता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ धनपतगंज थाना अध्यक्ष श्री राम पांडेय के हाथों दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ और कार्यक्रम की अध्यक्षता “श्री राम अकबाल द्विवेदी” ने किया और ब्लॉक प्रमुख प्रभारी ” मनोज मिश्र” की उपस्थिति ने प्रतिभागियों में ऊर्जा का कार्य किया।
आपको बताते चलें कि प्रतियोगिता तीन चरणों में हुई थी। कनिष्ठ वर्ग(कक्षा 6 से 8तक) मध्यम वर्ग (कक्षा 9 से12 तक) वरिष्ठ वर्ग (स्नातक एवं परास्नातक) जिसमें ढाई हजार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उसमें से तीनों वर्गों से प्रमुख 50 को चयनित किया गया। कनिष्ठ वर्ग में आराध्या मिश्रा गुरुकुल एकेडमी की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मध्यम वर्ग में उमादत्त मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्र संजीव कुमार प्रथम रहे। बात करें वरिष्ठ वर्ग की तो सभी महाविद्यालयों में ममता सर्वप्रथम रहीं।
संस्थान के प्रबंधक “अमन कुमार पांडेय” ने अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा – दीपावली के अवसर पर हम कंप्यूटर शिक्षा का एक ऐसा दीपक जला रहें है जो कभी बुझने वाला नहीं है, क्षेत्र के विद्यार्थियों का उनके माता पिता का जो स्नेह और विश्वास है उस विश्वास को हमारा संस्थान कायम रखने के लिए संकल्पित है।