श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने अटल आवासीय विद्यालय सहजनवां का आज रविवार को स्थलीय निरीक्षण
गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र)। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने अटल आवासीय विद्यालय सहजनवां का आज रविवार को स्थलीय निरीक्षण एवं भ्रमण किया।
श्री राजभर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में रखी पुस्तकांे का परीक्षण किया गया एवं विधालय के प्रधानाचार्य को सुझाव दिया गया कि बच्चों के पठन पाठन के साथ.साथ अद्यतन नवीन जानकारियों को भी अवगत कराये जाने सम्बन्धी समाचार पत्रों आदि के माध्यम से उन्हे और जागरूक किया जाये।
उन्होंने इसी प्रकार विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का भी भ्रमण कर वहॉं रखे हुये उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय सभागार में आयोजित बच्चों के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के आधार पर प्रमाण पत्र भी वितरित किया। श्रम विभाग के द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विधालय के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के पंजीयन कार्ड भी मंत्री के द्वारा वितरित किया गया।
कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं छात्र.छात्राओं तथा श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी के साथ प्रधानमंत्री के ..मन की बात.. कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रांगण में मंत्री द्वारा पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई एवं स्वच्छता तथा आयोजित हुए समस्त कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा सभी छात्र.छात्राओं को अपना आर्शीवचन प्रदान किया।