आयुष में आधुनिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने का सामर्थ्य है- कोटेचा
नयी दिल्ली, आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने गुरुवार को यहां ‘वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद’ के कामकाज की समीक्षा करने के दौरान कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धतियों से जड़ी परियोजनाओं को पूरा करने में केंद्र सरकार पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है। इन परियोजनाओं को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण परियोजनाओं और अन्य बुनियादी ढांचा विकास संबंधी कार्यों जैसे लंबित मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक कार्य हैं जो मानव शक्ति या बुनियादी ढांचा प्रदान करने में देरी के कारण बाधित हो सकते हैं। इन मुद्दों को हल करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जाना चाहिए।
समीक्षा के दौरान अस्पतालों और प्रयोगशालाओं की मान्यता के मामले में आयुष सचिव को अवगत कराया गया कि इसकी तीन प्रयोगशालाओं को एनएबीएल मान्यता मिल चुकी है और 14 संस्थानों ने एनएबीएच मान्यता के लिए आवेदन किया हुआ है।
श्री कोटेचा ने कहा कि सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रशासनिक, वित्त और मानव संसाधन से संबंधित कार्यों की सक्रिय निगरानी और तेजी लाने के लिए एक तंत्र विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।