खरमास आज से प्रारम्भ,एक माह तक मांगलिक कार्य बंद – ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय
गोरखपुर,(दुर्गेश मिश्र)। श्री हनुमत ज्योतिष सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के अनुसार धनु की संक्रांति खरमास आज दिनांक 16 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 7 बजकर 29 मीनट से प्रारम्भ हो गया है! ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया की सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो इस दिन से ही खरमास प्रारम्भ हो जाता है,धनु राशि में सूर्य 30 दिनों तक रहेंगे! इसके पश्चात मकर संक्रांति को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और फिर से शुभ व मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे।
कथा पुराणों मे कहा जाता है कि सूर्य जब गुरु की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं,तो वह अपने गुरु की सेवा में लग जाते हैं और उनका प्रभाव कम हो जाता है, इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाने चाहिए! खरमास में गुरु का बल भी कमजोर हो जाता है और सूर्य और गुरु दोनों के प्रभाव कम होने के कारण ही खरमास में शुभ काम करना वर्जित माना जाता है. खरमास में नामकरण,विद्या आरम्भ, कर्ण छेदन,अन्नप्राशन, उपनयन, विवाह, मुण्डन का काम नहीं करना चाहिए साथ ही गृहप्रवेश एवं गृहारम्भ आदि मांगलिक कार्यों को भी नहीं किया जाना चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र का जप, नवग्रह जप, बगलामुखी आदि का जप हो सकता है परन्तु कात्यानी मंत्र का जप खरमास मे नही करना चाहिए,खरमास मे आरिष्ट को दूर करने वाले सभी मंत्रो का जप तप किया जा सकता है।