नयी दिल्ली, 12 मार्च (वार्ता) कश्मीरी समिति दिल्ली के अध्यक्ष सुमीर चुंगू के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करके तहबजारी दुकानों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से तहबजारी दुकानों के बंदोबस्त और अप्रैल 2024 से रोकी गई आर्थिक सहायता (राहत) जारी करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर उनसे चर्चा की। उन्हें तहबाजारी दुकान मालिकों के सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया और आर्थिक सहायता (राहत) को समय पर जारी करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।
श्रीमती गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई चिंताओं को ध्यान से सुना और यहां सचिवालय में जल्द ही एक बैठक बुलाकर त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतिनिधिमंडल में श्री चुंगू के अलावा उपाध्यक्ष संजय कौल, महासचिव विजय रैना और मनोज बिंदू मौजूद रहे।